मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

IPL 2025 : IPL में धमाकेदार कमबैक करने के बाद भी नाखुश करुण नायर, कहा - मैं मानसिक रूप से तैयार था...

मानसिक रूप से मैं तैयार था, बस मौके का इंतजार था : करूण नायर
Advertisement

नई दिल्ली, 14 अप्रैल (भाषा)

IPL 2025 : दिल्ली कैपिटल्स के लिए आक्रामक अर्धशतक लगाकर दो सत्र बाद आईपीएल में वापसी करने वाले करूण नायर मानसिक रूप से अपना पहला मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार थे और उन्हें पता था कि कैसे खेलना है। जीत के लिए 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए करूण के 40 गेंद में 89 रन की मदद से दिल्ली ने शानदार शुरूआत की लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाकर 12 रन से मैच गंवा दिया।

Advertisement

एक ओवर में जसप्रीत बुमराह को दो छक्के लगाने का माद्दा बहुत बल्लेबाजों ने नहीं होता लेकिन करूण ने यह कर दिखाया । उनके इस प्रदर्शन का कारण घरेलू क्रिकेट का शानदार प्रदर्शन भी है जिसमें उन्होंने विदर्भ के लिये विभिन्न प्रारूपों में पिछले सत्र में 1870 रन बनाए।

टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ चुके करूण ने मैच के बाद मीडिया से कहा , "ईमानदारी से कहूं तो मुझे आईपीएल पहले खेल चुका होने के कारण आत्मविश्वास था। मुझे पता था कि कैसे खेलना है । मेरे लिये कुछ नया नहीं था।'' उन्होंने कहा , "मेरे दिमाग में तैयारी पूरी थी। बस मौके का इंतजार था। कुछ गेंद खेलकर फिर लय में आने की बात थी।''

वर्ष 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा रहे करूण ने पावरप्ले के दौरान पारंपरिक शॉट्स खेलने के बारे में कहा, "मैं खुद से यही कह रहा था कि खुद को समय दो, आम शॉट खेलो और उसके बाद तेजी से खेल सकते हो। सब कुछ वैसे ही हुआ लेकिन अगर टीम जीत जाती तो अधिक खुशी होती।''

पिछले चार मैचों में मौका नहीं मिलने के बावजूद उन्हें यकीन था कि उन्हें मौका मिलेगा और इसके लिये वह मानसिक रूप से तैयार थे। उन्होंने कहा , "फाफ (डु प्लेसी) नहीं खेल रहे थे। हमें पता था कि अगर कोई खिलाड़ी बाहर होता है तो उसकी जगह कौन खेलेगा। मानसिक तौर पर मैं तैयार था । मेरा आत्मविश्वास बढा है और मुझे पता है कि मैं खेलने के लिये पूरी तरह से तैयार हूं।''

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDelhi CapitalsFast bowlerHindi NewsIndian Cricket Team CaptainIPL 2025IPL teamJasprit BumrahKarun Nairlatest newsMumbai IndiansSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments