Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टीम इंडिया का कोच बनने से एतराज नहीं : गांगुली

कोलकाता, 22 जून (एजेंसी) पूर्व कप्तान सौरव गांगुली राजनीति में नहीं जाना चाहते, लेकिन भारतीय टीम का कोच बनने से उन्हें ऐतराज नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की। क्या वह भारतीय क्रिकेट टीम का कोच...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कोलकाता, 22 जून (एजेंसी)

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली राजनीति में नहीं जाना चाहते, लेकिन भारतीय टीम का कोच बनने से उन्हें ऐतराज नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बारे में बात की। क्या वह भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना चाहेंगे, यह पूछने पर उन्होंने कहा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा नहीं, क्योंकि मैं अलग-अलग भूमिकाओं में रहा हूं। मैंने 2013 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना छोड़ा और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष बन गया।’ उनसे जब कहा गया कि वह कोच बनकर और भी योगदान दे सकते थे, तो गांगुली ने कहा,‘देखते हैं कि आगे क्या होता है। मैं 50 (53) साल का ही हूं। देखते हैं कि क्या होता है। मुझे इससे ऐतराज नहीं है। देखते हैं।’

Advertisement

यह पूछने पर कि पश्चिम बंगाल में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले क्या वह किसी राजनीतिक दल से जुड़ेंगे, उन्होंने मुस्कुराकर कहा,‘मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है।’ अगर उन्हें प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाये जाने की पेशकश की जाये तो? इस पर भी उन्होंने कहा,‘मेरी कोई रूचि नहीं है।’

गांगुली ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए कहा कि दुबई में चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद से उन्होंने लय पकड़ ली है।

Advertisement
×