ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फोगाट परिवार में फूट न डालें हुड्डा, हम एकजुट : बबीता

विनेश को राज्यसभा भेजने के बयान पर किया कटाक्ष
चरखी दादरी में बृहस्पतिवार को मीडिया से बातचीत करतीं भाजपा नेता बबीता फोगाट। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी, 8 अगस्त (हप्र)

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से विनेश फोगाट को संख्या बल होने पर राज्यसभा का सदस्य बनाने संबंधी बयान पर दंगल गर्ल व भाजपा नेता बबीता फोगाट ने कहा कि हुड्‌डा राजनीतिक स्टंट करते हुए फोगाट परिवार में फूट डालने का प्रयास कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार में फूट न डालें, परिवार एक है और एक ही रहेगा। साथ ही उन्होंने बहन विनेश फोगाट को कुश्ती से संन्यास नहीं लेने का आह्वान किया। बबीता फोगाट बृहस्पतिवार को अपने दादरी निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। उन्होंने कहा कि ओलंपिक में विनेश फोगाट के डिस्क्वालीफाई होने व विनेश के कुश्ती से संन्यास लेने का फैसला हैरान कर देने वाला है। विनेश को हौसला नहीं हारना चाहिए, न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है कि न्याय मिलेगा। बबीता ने कहा कि परिवार विनेश को संन्यास नहीं लेने के लिए मनाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा ने अपने सीएम कार्यकाल में खिलाड़ियों से अन्याय किया। खिलाड़ियों को अपना हक पाने के लिए कोर्ट का सहारा लेना पड़ा था। बबीता ने विनेश को लेकर सीएम नायब सैनी द्वारा की गई घोषणा का स्वागत भी किया।

Advertisement
Tags :
Babita PhogatBhupinder Hoodaबबीता फोगाटभूपेंद्र सिंह हुड्डा