Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hong Kong Sixes tournament : हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे रविचंद्रन, कहा- यह एक अच्छी चुनौती

अश्विन ने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से ले लिया था संन्यास

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Hong Kong Sixes tournament : पूर्व स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 7 से 9 नवंबर तक यहां होने वाले हांगकांग सिक्सेस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। आयोजकों ने आज इसकी घोषणा की।

अश्विन ने पिछले साल भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था। पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कहने के बाद इस दिग्गज ने कहा था कि वह दुनिया भर की विभिन्न लीग में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। आयोजकों ने विज्ञप्ति में कहा कि आधुनिक क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ स्पिन गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले अश्विन का शामिल होना इस तेजतर्रार और एक्शन से भरपूर वैश्विक टूर्नामेंट में टीम इंडिया के अभियान में अपार गहराई, अनुभव और स्टार पावर जोड़ता है।

Advertisement

अश्विन ने कहा कि इस प्रारूप के लिए एक अलग रणनीति की आवश्यकता होती है। यह बेहद रोमांचक साबित होगा, जिसमें मैं अपने पूर्व साथियों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं विपक्षी टीमों के कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिए भी उत्साहित हूं। यह हमारे लिए एक अच्छी चुनौती होगी।

Advertisement

Advertisement
×