हॉकी इंडिया लीग 5 जनवरी से, महिला वर्ग में होंगी दो नयी टीमें
हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने बताया, ‘हीरो हॉकी इंडिया लीग के लिये इस बार पांच जनवरी से विंडो है ताकि विदेशी खिलाड़ी क्रिसमस मनाकर आराम से यहां खेलने आ सकें। पिछली बार टूर्नामेंट 28 दिसंबर से शुरू हुआ था जिसे एक हफ्ते के लिये आगे बढाया गया है।' सात साल बाद बहाल हुई लीग के पहले सत्र में एक हजार से अधिक खिलाड़ियों ने नीलामी के लिये आवेदन दिये थे। हॉकी इंडिया ने सोमवार को ही खिलाड़ियों के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो खोली है जो 20 अगस्त तक खुली रहेगी। उन्होंने कहा, ‘लीग में पुरुषों की आठ ही टीम होंगी, लेकिन महिला वर्ग में छह टीमें खेलेंगी। टीमें तय हो गई हैं और समय आने पर खुलासा किया जायेगा। वेन्यू के बारे में बात चल रही है। सभी पक्षों से बात करके तय किया जायेगा कि कितने शहरों में मैच कराने हैं और वे कौन से शहर होंगे।' पिछली बार पुरूष वर्ग के मैच राउरकेला में और महिलाओं के रांची में कराये गए थे।