Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Hina Munawar: हिना मुनव्वर बनीं पाकिस्तान पुरुष क्रिकेट टीम की पहली महिला मैनेजर

Hina Munawar: 19 फरवरी से कराची में शुरू हो रही है, के दौरान इस भूमिका में कार्यभार संभालेंगी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिना मुनव्वर। स्रोत X/@CricJerry
Advertisement

कराची, 3 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

Hina Munawar: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इतिहास रचते हुए हिना मुनव्वर (Hina Munawar) को पुरुष क्रिकेट टीम की पहली महिला ऑपरेशंस मैनेजर नियुक्त किया है। वह आगामी त्रिकोणीय सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025, जो 19 फरवरी से कराची में शुरू हो रही है, के दौरान इस भूमिका में कार्यभार संभालेंगी।

हिना मुनव्वर सुरक्षा और संचालन के क्षेत्र में गहरी विशेषज्ञता रखती हैं। उन्होंने स्वात क्षेत्र में फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (FC) में सेवा दी है, जो एक उच्च जोखिम वाला इलाका माना जाता है। उनके चयन ने क्रिकेट प्रेमियों, विशेषज्ञों और मीडिया में उत्सुकता जगा दी है।

PCB से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, "हिना मुनव्वर (Hina Munawar) की नियुक्ति टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों के बीच संचालन को सुचारू बनाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने रणनीतिक और नेतृत्व भूमिकाओं में कार्य किया है, जिससे उन्हें प्रशासनिक कार्यों का अच्छा अनुभव है।" हालांकि, वरिष्ठ सेवानिवृत्त नौकरशाह नवीद अकबर चीमा टीम मैनेजर के रूप में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे।

पहले भी बना चुकी हैं रिकॉर्ड

हिना मुनव्वर (Hina Munawar) ने सिविल सुपीरियर सर्विसेज परीक्षा पास करने के बाद विभिन्न कानून प्रवर्तन और सुरक्षा भूमिकाओं में काम किया। उन्होंने पिछले साल PCB जॉइन किया था और पाकिस्तान महिला अंडर-19 टीम की एशिया कप मैनेजर भी रह चुकी हैं।

सूत्रों के मुताबिक, PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी ने उन्हें प्रतिनियुक्ति (deputation) पर बोर्ड में शामिल किया, क्योंकि वह अभी भी पाकिस्तान पुलिस सेवा (PSP) का हिस्सा हैं।

PCB का मानना है कि हिना मुनव्वर (Hina Munawar) की नियुक्ति से टीम प्रबंधन में व्यवस्थित और प्रभावी माहौल बनेगा और पुरुष क्रिकेट टीम को एक नया दृष्टिकोण मिलेगा। उनकी नियुक्ति पारंपरिक कोचिंग-केंद्रित और पुरुष-प्रधान टीम सेटअप में एक नई सोच लाने का संकेत देती है।

Advertisement
×