ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Heinrich Klaasen Retirement : क्लासेन ने करियर को किया क्लोज, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास

क्लासेन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा
Advertisement

केपटाउन, 2 जून (भाषा)

दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन ने काम-जिंदगी में संतुलन लाने और दुनिया भर में फ्रेंचाइजी लीग में भी अपनी प्राथमिकताएं तय करने की कवायद में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से तुरंत प्रभाव से संन्यास ले लिया। 33 वर्ष के क्लासेन ने पिछले साल जनवरी में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। अब उन्होंने सफेद गेंद के प्रारूप से भी विदा ले ली है।

Advertisement

उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिये चार टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 मैच खेलकर 2764 रन बनाए हैं। क्लासेन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि मेरे लिए यह दुखद दिन है। मैने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है। मुझे यह तय करने में काफी समय लगा कि भविष्य में मेरे और परिवार के लिए क्या बेहतर है। यह काफी कठिन फैसला था लेकिन मैं इससे खुश हूं।

दुनिया भर में टी20 लीग में काफी लोकप्रिय बल्लेबाज क्लासेन ने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेला और शतक भी लगाया। अब वह इस महीने के आखिर में अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में सीएटल ओर्कास के लिए खेलेंगे। क्लासेन ने कहा कि पहले दिन से ही देश के लिये खेलना सबसे गौरव की बात रही और मैने हमेशा से इसका सपना देखा था।

उन्होंने कहा कि मैं अब अपने परिवार के साथ अधिक समय बिता सकूंगा। मैने कई अच्छे दोस्त बनाए जो जिंदगी भर रहेंगे। दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने से मुझे महान लोगों से मिलने का मौका मिला जिसने मेरी जिंदगी बदल दी। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं। मैं अपने सभी कोचों का भी शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा रखा।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHeinrich KlaasenHeinrich Klaasen RetirementHindi NewsIndian Cricket Team CaptainInternational cricketIPL 2025IPL teamlatest newsSouth AfricaSports Newsआईपीएल 2025दैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार