Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एचएयू की टीम ने कबड्डी मुकाबले में लुवास को हराया

शहीद मदनलाल ढींगड़ा बहुउद्देशीय हॉल में हुआ मुकाबला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुलपति प्रो. बी.आर. काम्बोज विजेता टीम के साथ
Advertisement

हिसार, 30 अगस्त (हप्र)

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर स्थित शहीद मदनलाल ढींगड़ा बहुउद्देशीय हॉल में एचएयू एवं लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) की टीमों के बीच कबड्डी का मैच खेला गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर काम्बोज ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय किया। दोनों टीमों के बीच हुए रोचक मुकाबले में एचएयू की टीम विजयी रही।

Advertisement

प्रो. बीआर काम्बोज ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई खेल प्रतिस्पर्धाओं में बेहतर खेल का प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए। मैच में हार-जीत होती रहती है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से खिलाड़ियों में अनुशासन एवं भाईचारे की भावना कायम होती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बढ़-चढकऱ भाग लेना चाहिए। एचएयू एवं लुवास की कबड्डी टीम के बीच हुए मुकाबले में एचएयू की टीम ने 49 जबकि लुवास की टीम ने 32 अंक प्राप्त किए। एचएयू टीम के खिलाड़ी सोनू सहरावत ने रेड करके 12 अंक व आशीष ने 8 अंक प्राप्त किए। सोनू ने डिफेंस में बेहतर खेल का प्रदर्शन करके महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लुवास की टीम के खिलाड़ी सुमित, मनीष व संजीत ने भी अच्छा खेल दिखाया।

Advertisement
×