हरियाणा की काजल ने विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में जीता सोना
हरियाणा की बेटी ने एक बार फिर देश का सिर ऊंचा किया है। पहलवान काजल ने बुल्गारिया के समोकोव में आयोजित अंडर-20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 72 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में काजल ने चीन की लियू युकी को 8-6 से पराजित किया। वह लगातार दूसरे साल विश्व चैंपियन बनी हैं। सोनीपत जिले के गांव लाठ निवासी टैक्सी चालक रविंद्र ढोचक की बेटी काजल ने बचपन से ही अपने चाचा और गुरु कृष्ण ढोचक को देखकर पहलवानी का सपना देखा। कठिन आर्थिक हालातों के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत व लगन से आज यह मुकाम हासिल किया। काजल की यह जीत संघर्ष, मेहनत और सपनों की कहानी है। काजल ने अपनी ऐतिहासिक जीत का श्रेय माता-पिता और गुरु को दिया।
घर में जश्न : गांव लाठ हॉल सेक्टर-23 निवासी काजल के घर में इस जीत के बाद जश्न का माहौल है। मां बबीता ने खुशी जताते हुए कहा कि सोनीपत लौटने पर बेटी का स्वागत किया जाएगा। उसे उसका पसंदीदा चूरमा खिलाया जाएगा। चाचा और गुरु कृष्ण ने कहा काजल का अगला लक्ष्य 2028 ओलंपिक है। जिस जुनून से वह खेल रही है, हमें विश्वास है कि वह ओलंपिक में गोल्ड लाकर देश का सपना पूरा करेगी।
स्पर्धा में इन्हें दी पटखनी
प्रतियोगिता में काजल का सफर बेहतरीन रहा। प्री-क्वार्टर फाइनल में बुल्गारिया की एमिली मिहायलोवा अपोस्टोलोवा को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर 15-4 से हराया। क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की कायिरकुल शरशेबाएवा को 7-0 से मात दी। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला मौजूदा चैंपियन अमेरिका की जैस्मिन डोलोरेस रॉबिन्सन से हुआ। इसमें 13-6 से अमेरिका पहलवान को चित कर जीत दर्ज की। फाइनल में चीन की पहलवान को हराकर विश्व विजेता बनी।