Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा की बेटियों ने बढ़ाया मान, जैसमीन लंबोरिया बनी World Champion, नुपूर को रजत और पूजा को कांस्य

World Championship: हरियाणा की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में देश का मान बढ़ाया। जैसमीन लंबोरिया वर्ल्ड चैंपियन बनीं, जबकि नुपूर को रजत और पूजा को कांस्य पदक मिला।भारतीय मुक्केबाज जैसमीन लंबोरिया ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया जब...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फोटो स्रोत X/@BoxerJaismine
Advertisement

World Championship: हरियाणा की बेटियों ने अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में देश का मान बढ़ाया। जैसमीन लंबोरिया वर्ल्ड चैंपियन बनीं, जबकि नुपूर को रजत और पूजा को कांस्य पदक मिला।भारतीय मुक्केबाज जैसमीन लंबोरिया ने अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया जब वह पेरिस ओलंपिक रजत पदक विजेता पोलैंड की जूलिया जेरेमेटा को हराकर फीदरवेट वर्ग में विश्व चैम्पियन बन गई।

पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली जैसमीन ने 57 किलोवर्ग के फाइनल में शनिवार को देर रात 4 . 1 (30-27, 29-28, 30-27, 28-29, 29-28) से जीत दर्ज की ।

Advertisement

नुपूर शेरोन (80 प्लस किलो) और पूजा रानी (80 किलो) को गैर ओलंपिक भारवर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा ।

इस जीत के साथ जैसमीन विश्व चैम्पियन बनने वाली भारत की नौवी मुक्केबाज बन गई ।

इससे पहले छह बार की चैम्पियन एम सी मेरीकोम (2002, 2005, 2006, 2008, 2010 और 2018), दो बार की विजेता निकहत जरीन (2022 और 2023), सरिता देवी (2006), जेनी आरएल (2006), लेखा केसी (2006), नीतू गंघास (2023), लवलीना बोरगोहेन (2023) और स्वीटी बूरा (2023) यह खिताब जीत चुकी हैं ।

Advertisement
×