Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana-women sports-100 मीटर दौड़ में सुलचानी की सुनीता प्रथम

महिला खेलकूद प्रतियोगिता
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारनौंद में बुधवार को विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित करतीं सीडीपीओ अनीता दलाल व अन्य। -निस
Advertisement

नारनौंद, 8 जनवरी (निस)

women sports- महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा बुधवार को शहर के सीनियर सेकेंडरी मॉडल स्कूल में महिला एवं बाल विकास परियोजना विभाग नारनौंद द्वारा महिला खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विजेता रहने वाली प्रतिभागियों को विभाग की तरफ से प्रथम स्थान पर रहने वाली महिलाओं को 2100 रुपए, दूसरे स्थान पर 1100 रुपए और तीसरे स्थान पर 750 रुपए का नगद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में खंड महिला एवं बाल विकास योजना अधिकारी अनीता दलाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

Advertisement

सुपरवाइजर गरिमा शर्मा ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में सुलचानी की सुनीता ने प्रथम, पेटवाड़ की प्रतीक ने दूसरा और हैबतपुर की सुमन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 300 मीटर दौड़ में कोथकलां की ज्योति प्रथम, खेड़ी चौपटा की रेनू द्वितीय व नारनौंद की प्रीति तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में खेड़ी चौपटा की रीटा प्रथम, नारनौंद की तन्नू द्वितीय व ढाणी कुन्हारान की प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। साइकिल दौड़ में मोठ रांगडान की सपना प्रथम, मोठ रांगडान की पूजा दूसरे व नारनौंद की शालू तीसरे स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो में गैबीनगर की कविता ने प्रथम, भैणी अमीरपुर की सुदेश ने द्वितीय और नारनौंद की सलोचना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। म्यूजिकल चेयर में नारनौंद की कविता ने प्रथम, मोठ रांगडान की शकुंतला ने द्वितीय और गैबीनगर की मीना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर सुपरवाइजर सुनीता दुहन, मंजू, सुषमा, आरजू, कमलेश, रेनू, मीना, अजय लोहान,अनिल, जितेंद्र, प्रवेश काजल, राजेंद्र डीपी, रमेश, सतपाल इत्यादि मौजूद रहे।

Advertisement
×