मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Haryana sports- हैंडबाल प्रतियोगिता में सुमन का बेहतरीन प्रदर्शन

रोहतक, 18 दिसंबर (हप्र) महम के खेड़ी गांव की बेटी सुमन ने राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गांव पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य...
महम के खेड़ी गांव की बेटी सुमन। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 18 दिसंबर (हप्र)

महम के खेड़ी गांव की बेटी सुमन ने राष्ट्रीय विद्यालय हैंडबाल प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए हरियाणा की टीम को ब्रॉन्ज मेडल दिलाने में अहम भूमिका निभाई। गांव पहुंचने पर स्कूल स्टाफ व अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा छात्रा का अभिनंदन किया गया। स्कूल के डीपी राजपाल ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 11 से 17 दिसंबर तक 68वीं खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई थी।

Advertisement

अंडर 19 आयु वर्ग में हरियाणा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किया। हरियाणा की टीम में खेड़ी गांव की बेटी सुमन ने पूरे मैच में कीपर खेलते हुए अनेक गोल रोके। वह टीम की कैप्टन है। वह जेएसएम स्कूल मुंढाल की कक्षा 12 में पढ़ती है।

Advertisement