Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Haryana sports : मुस्कान, कपिल ने जीती क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप

हिसार, 18 दिसंबर (हप्र) एथलेटिक्स हिसार की ओर से निकटवर्ती गांव गढ़ी में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। वहीं, पिछले दिनों सोनीपत में हुए किड्स एथलीटों के लिए सम्मान समारोह रखा गया। प्रतियोगिता में 16 साल...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
हिसार में आयोजित क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में भाग लेता धावक। -हप्र
Advertisement

हिसार, 18 दिसंबर (हप्र)

एथलेटिक्स हिसार की ओर से निकटवर्ती गांव गढ़ी में जिला स्तरीय क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। वहीं, पिछले दिनों सोनीपत में हुए किड्स एथलीटों के लिए सम्मान समारोह रखा गया। प्रतियोगिता में 16 साल लड़कियों में मुस्कान और लड़कों में कपिल प्रथम स्थान पर रहा। समारोह में अमर ज्योति स्कूल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। अध्यक्षता सज्जन बेरवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी से नरेश, रिटायर्ड प्रिंसिपल जिले सिंह, नशा मुक्ति अभियान की ब्रांड एंबेसडर सियाज पूनिया रही।

Advertisement

एथलेटिक्स हिसार के महासचिव मनोज कड़वासरा व वरिष्ठ सह सचिव राजू कनोह ने बताया कि यह प्रतियोगिता 16 वर्ष, 18 वर्ष, 20 वर्ष और ओपन आयु वर्ग की लड़के और लड़कियों की 2 किलोमीटर, 4 किलोमीटर, 6 किलोमीटर, 8 किलोमीटर व 10 किलोमीटर स्पर्धा करवाई गई। समापन अवसर पर नीरज वर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया। अब ये खिलाड़ी 21 दिसम्बर को जींद में होने वाली राज्य स्तरीय क्रॉस कंट्री में हिसार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस मौके पर कोच सुरेन्द्र मुंढाल, मनजीत ग्रेवाल, भरपूर बेरवाल, देवी जांगू, गोलू पहल, टोनी फौजी, मुकेश फौजी, शशि, कोच सुधीर, लोकेश, प्रदीप, राममेहर, सुनील, विकास आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×