मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हरमनप्रीत, मंधाना, दीप्ति बीसीसीआई की केंद्रीय अनुबंध की शीर्ष श्रेणी में बरकरार

राजेश्वरी गायकवाड़ और हरलीन देयोल सूची में नहीं बना पाई जगह
Advertisement
नयी दिल्ली, 24 मार्च (एजेंसी)भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला खिलाड़ियों के सालाना केंद्रीय अनुबंध की घोषणा कर दी है। इसमें भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को ग्रेड-ए में बरकरार रखा गया है, जो बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध की सर्वोच्च श्रेणी है।

वहीं, तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर ऋचा घोष और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को ग्रेड-बी में बनाए रखा गया है। युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल, तेज गेंदबाज टिटास साधु, अरुंधति रेड्डी, ऑलराउंडर अमनजोत कौर और विकेटकीपर उमा छेत्री को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है। उन्हें यास्तिका भाटिया, राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के साथ ग्रेड सी में शामिल किया गया है।

Advertisement

पिछले साल ग्रेड-बी में शामिल बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ समेत मेघना सिंह, देविका वैद्य, सब्बीनेनी मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देयोल अनुबुध सूची में जगह बनाने से चूक गई। केंद्रीय अनुबंध में ए श्रेणी में शामिल महिला क्रिकेटर को सालाना 50 लाख, बी श्रेणी को 30 लाख और सी श्रेणी की खिलाड़ी को 10 लाख रुपये मिलते हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsHindi Newslatest news
Show comments