मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एशियाई एथलेटिक्स  में ‘हनुमान’ शुभंकर

बैंकॉक, 11 जुलाई (एजेंसी) भगवान हनुमान बुधवार से यहां शुरू हो रही एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आधिकारिक शुभंकर होंगे। यह चैम्पियनशिप उपमहाद्वीपीय नियामक इकाई की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित की जा रही है। एशियाई एथलेटिक्स संघ ने अपनी...
Advertisement

बैंकॉक, 11 जुलाई (एजेंसी)

भगवान हनुमान बुधवार से यहां शुरू हो रही एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के आधिकारिक शुभंकर होंगे। यह चैम्पियनशिप उपमहाद्वीपीय नियामक इकाई की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर आयोजित की जा रही है।

Advertisement

एशियाई एथलेटिक्स संघ ने अपनी वेबसाइट पर कहा, ‘हनुमान ने राम की सेवा में असाधारण क्षमताओं का प्रदर्शन किया, जिसमें गति, शक्ति, साहस और बुद्धि शामिल हैं। इसके अलावा उनकी सबसे बड़ी क्षमता उनकी अपार निष्ठा और भक्ति थी।’ इसमें कहा गया, ‘25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2023 का ‘लोगो’ इसमें भाग ले रहे खिलाड़ियोंं, उनके कौशल, टीमवर्क, चपलता, प्रतिबद्धता और खेल भावना को दर्शाता है।’ इस चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम शनिवार की रात दिल्ली और बेंगलुरू से रवाना हुई।

Advertisement
Tags :
‘हनुमान’एथलेटिक्स एशियाईशुभंकर
Show comments