गुकेश ने दूसरी बाजी में लिरेन से खेला ड्राॅ
सिंगापुर (एजेंसी) : भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने मंगलवार को यहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप की दूसरी बाजी में गत चैंपियन डिंग लिरेन से ड्राॅ खेला। चौदह बाजियों के इस मैच के शुरुआती मुकाबले को सोमवार को गंवाने वाले गुकेश ने...
Advertisement
सिंगापुर (एजेंसी) : भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने मंगलवार को यहां विश्व शतरंज चैंपियनशिप की दूसरी बाजी में गत चैंपियन डिंग लिरेन से ड्राॅ खेला। चौदह बाजियों के इस मैच के शुरुआती मुकाबले को सोमवार को गंवाने वाले गुकेश ने काले मोहरों से खेलते हुए चीन के अनुभवी खिलाड़ी को ड्रा पर रोककर अच्छी वापसी की। पहला मुकाबला जीतने वाले लिरेन के पास अब 1.5-0.5 की बढ़त है। चेन्नई के खिलाड़ी ने मुकाबला ड्रॉ होने के बाद कहा, ‘यह मैच अभी शुरुआती चरण में है और हमारे पास अभी काफी समय है।’ 18 वर्षीय गुकेश विश्व खिताब के लिए सबसे कम उम्र के दावेदार हैं।
Advertisement
Advertisement
×

