एशिया कप में भारत की जीत पर Google पर दिखी क्रिएटिविटी, आप भी करें सर्च और देखें जादू
Asia Cup Google: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एक बार फिर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। यह भारत का...
Asia Cup Google: एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला गया, जिसमें भारत ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एक बार फिर एशिया कप की ट्रॉफी अपने नाम की। यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब है।
गूगल का खास इफेक्ट
एशिया कप फाइनल के बाद अगर कोई एशिया कप, आईसीसी, ICC, Asia Cup Champion, IND vs PAK, Asia Cup Trophy जैसे शब्द गूगल पर सर्च करता है तो सर्च पेज पर आतिशबाजी के साथ "India are Champions" और "India चैंपियन है" का संदेश दिखता है। साथ ही स्क्रीन पर भारतीय तिरंगा स्क्रॉल होता नजर आता है।
यह भी पढ़ेंः Asia Cup 2025 Prize Money: पाक को हराने के बाद भारतीय टीम मालामाल, BCCI देगी 21 करोड़ ईनाम
गूगल पर पहले भी वैलेंटाइन डे, होली, दीपावली, सूर्यग्रहण जैसे मौकों पर ऐसे इफेक्ट दिखते रहे हैं, लेकिन क्रिकेट की जीत पर ऐसा इफेक्ट देखना फैन्स के लिए खास अनुभव रहा।
फाइनल का रोमांच
भारत को जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला था। लेकिन शुरुआत खराब रही और पहले पांच ओवर में ही तीन विकेट गिर गए। भारत का स्कोर 20 रन के भीतर ही लड़खड़ा गया। ऐसे मुश्किल समय में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा संकटमोचक बनकर उभरे। उन्होंने 53 गेंदों पर नाबाद 69 रन बनाए। संजू सैमसन (24 रन) और शिवम दुबे (21 गेंदों पर 33 रन) ने उनका अच्छा साथ दिया।
मैच का सबसे रोमांचक पल आखिरी ओवर में आया। भारत को 10 रन की जरूरत थी और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ गेंदबाजी कर रहे थे। तिलक ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़कर जीत की नींव रख दी। चौथी गेंद पर रिंकू सिंह ने चौका लगाकर भारत को चैंपियन बना दिया। इस जीत के साथ दुबई स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैन्स और देशभर में टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों के बीच जश्न का माहौल छा गया।
बीसीसीआई का बड़ा इनाम
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने टीम इंडिया और सहयोगी स्टाफ को अपराजेय प्रदर्शन के लिए 21 करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। बोर्ड ने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और फाइनल में पाकिस्तान जैसी मजबूत टीम को हराकर यह खिताब जीता।
कप्तान सूर्यकुमार का सराहनीय कदम
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी इस मौके पर बड़ा दिल दिखाया। उन्होंने घोषणा की कि वे अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे। उनके इस फैसले की देशभर में सराहना हो रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि “ट्रॉफी से ज्यादा अहम हमारी टीम और देश है। असली सम्मान वही है।”