स्वर्ण पदक विजेता साक्षी का किया स्वागत
भिवानी (हप्र)
कजाकिस्तान में आयोजित विश्व कप मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 54 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक विजेता भिवानी बॉक्सिंग क्लब की मुक्केबाज साक्षी ढांडा के स्वागत में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में क्लब के पदाधिकारियों, खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। मुक्केबाज साक्षी ढांडा का स्वागत करते हुए क्लब प्रधान कमल सिंह प्रधान ने बताया कि साक्षी ढांडा पहले भी जूनियर युवा की वर्ल्ड चैंपियन भी रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि भिवानी बॉक्सिंग क्लब से कविता चहल, इंदु, साक्षी, मुस्कान, तमन्ना समेत 150 से अधिक लड़कियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर जिले, राज्य व देश का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है। कोच जगदीश सिंह ने बताया कि साक्षी बहुत ही होनहार मुक्केबाज है। इससे पहले भी उन्होंने प्रदेश, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर अपने माता- पिता व परिजनों का नाम रोशन किया है। साक्षी ढांडा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने कोच जगदीश सिंह, क्लब प्रधान कमल सिंह व परिजनों को दिया।