मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गोवा के कौथांकर और बाकले ने की सबसे बड़ी 606 रनों की साझेदारी

रणजी में रचा इतिहास, दोनों बल्लेबाजों ने लगाए तिहरे शतक
Advertisement

पोरवोरिम (एजेंसी)

स्नेहल कौथांकर और कश्यप बाकले की जोड़ी ने तिहरा शतक जड़ने के साथ 606 रन की भागीदारी कर रणजी ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी दर्ज की, जिससे गोवा ने बृहस्पतिवार को अरुणाचल प्रदेश को शिकस्त दी। कौथांकर ने 215 गेंद में 314 रन, जबकि बाकले ने 269 गेंद में 300 रन बनाये। अरेणाचल प्रदेश को 22.3 ओवर में 92 रन पर समेटकर बड़ी जीत दर्ज की। मेहमान टीम पहली पारी में 84 रन पर सिमट गई थी। कौथांकर और बाकले ने अपनी सनसनीखेज साझेदारी के दौरान कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। उनकी नाबाद साझेदारी ने 2016 में वानखेड़े स्टेडियम में महाराष्ट्र की जोड़ी एसएम गुगाले और एआर बावने के बीच तीसरे विकेट के लिए 594 रन की साझेदारी को पीछे छोड़ दिया, जो दिल्ली के खिलाफ बनी थी।

Advertisement

Advertisement