Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

हरियाणा की छोरियां फिर बनीं सोनपरियां

सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप : विनेश की स्वर्णिम वापसी

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जयपुर में गोल्ड मेडल जीतने के बाद हाथ जोड़कर दर्शकों का अभिवादन स्वीकार करतीं विनेश फोगाट। -हप्र
Advertisement

हरेंद्र रापड़िया/हप्र

सोनीपत, 4 फरवरी

Advertisement

जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में हरियाणा की महिला पहलवानों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए रविवार को 189 अंकों के साथ टीम चैंपियनशिप ट्राॅफी अपने नाम कर ली। हरियाणा ने 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये। खेल मंत्रालय की एडहॉक कमेटी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की टीम 187 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही। घुटने की सर्जरी के बाद मैट पर शानदार वापसी करते हुए विनेश फोगाट ने 55 किग्रा वर्ग में गोल्ड मेडल जीता। आरएसपीबी की ओर से खेलते हुए विनेश ने फाइनल में मध्यप्रदेश की ज्योति को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से शिकस्त दी।

Advertisement

महिलाओं के 50 किग्रा भार वर्ग में हरियाणा की निर्मला ने आरएसपीबी की नीलम को 4-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता। 59 किग्रा में हरियाणा की अंशु ने आरएसपीबी की सरिता को 8-3 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। वहीं, 72 किग्रा में हरियाणा की ज्योति ने आरएसपीबी की निक्की को शिकस्त देकर गोल्ड जीता।

53 किग्रा के फाइनल में आरएसपीबी की अंकुश को गोल्ड, जबकि हरियाणा की ज्योति को सिल्वर मिला। इसी तरह 57 किग्रा में आरएसपीबी की अंजू ने स्वर्ण और हरियाणा की तपस्या ने रजत पदक अपने नाम किया। 68 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में आरएसपीबी की निशा ने हरियाणा की राधिका को हराया। 62 किग्रा में आरएसपीबी की मानसी हिमाचल प्रदेश की सोनिका को हराकर विजेता रहीं, जबकि हरियाणा की सविता को ब्राॅन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। 55 किग्रा में हरियाणा की तमन्या ने ब्राॅन्ज हासिल किया। वहीं, 76 किग्रा. में हरियाणा की सुनैना ने सिल्वर जबकि एसएससीबी की रितिका ने गोल्ड जीता।

‘दिया करारा जवाब’

अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने विनेश फोगाट की जीत पर खुशी का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि विनेश एक साल से महिला पहलवानों के न्याय की लड़ाई लड़ रही हैं। उसके बाद 6 महीने पहले ही विनेश के घुटने का ऑपरेशन हुआ। इन सबके बावजूद कुश्ती मैट पर शानदार वापसी करके ट्रायल-ट्रायल करने वालों को करारा जवाब दिया है।

Advertisement
×