Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

टेस्ट कप्तानी के लिए गिल, पंत बेहतर विकल्प : शास्त्री

कहा- बुमराह को इस बोझ से बचाना चाहिये
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रवि शास्त्री। -फाइल फोटो
Advertisement

दुबई, 17 मई (एजेंसी)

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि टेस्ट प्रारूप में भारत की कप्तानी के लिए शुभमन गिल और ऋषभ पंत बेहतर विकल्प होंगे, क्योंकि उनके पास इंडियन प्रीमियर लीग में कप्तानी का अनुभव है और इस भूमिका के लिए उनकी उम्र आदर्श है। शास्त्री ने यह भी कहा कि खेल के पारंपरिक प्रारूप में नेतृत्व की भूमिका के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सबसे अच्छे विकल्प होते, लेकिन फिटनेस समस्याओं के कारण उन्हें अतिरिक्त बोझ से बचाया जाना चाहिए।

Advertisement

भारत के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में शामिल शास्त्री ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद मैं मानता हूं कि कप्तानी के लिए जसप्रीत स्पष्ट विकल्प होते। लेकिन मैं नहीं चाहता कि जसप्रीत को कप्तान बनाया जाए। इससे आप एक गेंदबाज के तौर पर उन्हें गंवा सकते हैं।’

रोहित शर्मा के हाल ही में संन्यास लेने के बाद चयनकर्ताओं को एक नया टेस्ट कप्तान चुनना होगा। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट शृंखला खेलनी है। यह दौरा 20 जून से शुरू होगा। बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी में खेले गये अंतिम टेस्ट मैच में चोटिल हो गये थे। उन्हें पीठ की चोट से उबरने में लगभग तीन महीने लगे।

शास्त्री ने कहा कि गिल 25 साल के हैं, जबकि पंत की उम्र 27 साल है। गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी कर रहे हैं, जबकि विकेटकीपर और आक्रामक बल्लेबाज पंत लखनऊ सुपर जायंट्स की कमान संभाल रहे हैं। शास्त्री ने कहा, ‘शुभमन बहुत अच्छा विकल्प लग रहा है। उसे मौका दें। ऋषभ भी अच्छा विकल्प है। मुझे लगता है कि ये दोनों ही बेहतर खिलाड़ी है और उम्र की कसौटी पर भी खरे उतरते हैं। उनके पास एक दशक का समय है। उन्हें चीजों को सीखने समझने का मौका मिलना चाहिये।’

Advertisement
×