गावस्कर से आगे निकले गिल
कप्तान शुभमन गिल बृहस्पतिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़कर एक टेस्ट शृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। गिल मौजूदा शृंखला में अब तक 743 रन बना चुके हैं और उन्होंने गावस्कर को पछाड़ा जिन्होंने 1978-79 की टेस्ट शृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। गिल को पांचवें टेस्ट से पूर्व गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 11 रन की दरकार थी। भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की गेंद को कवर क्षेत्र में चौके के लिए खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय कप्तान हालांकि अपनी पारी को अधिक लंबा नहीं खींच पाए और 21 रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की गेंद पर गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। गिल ने मौजूदा श्रृंखला के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 269 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली थी।