Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गावस्कर से आगे निकले गिल

कप्तान शुभमन गिल बृहस्पतिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़कर एक टेस्ट शृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। गिल मौजूदा शृंखला में अब...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

कप्तान शुभमन गिल बृहस्पतिवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें क्रिकेट टेस्ट के वर्षा से प्रभावित पहले दिन महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को पछाड़कर एक टेस्ट शृंखला में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने। गिल मौजूदा शृंखला में अब तक 743 रन बना चुके हैं और उन्होंने गावस्कर को पछाड़ा जिन्होंने 1978-79 की टेस्ट शृंखला में वेस्टइंडीज के खिलाफ 732 रन बनाए थे। गिल को पांचवें टेस्ट से पूर्व गावस्कर के 47 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए सिर्फ 11 रन की दरकार थी। भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की गेंद को कवर क्षेत्र में चौके के लिए खेलकर यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय कप्तान हालांकि अपनी पारी को अधिक लंबा नहीं खींच पाए और 21 रन बनाने के बाद तेज गेंदबाज गस एटकिंसन की गेंद पर गैरजरूरी रन लेने की कोशिश में रन आउट हो गए। गिल ने मौजूदा श्रृंखला के एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में 269 रन की करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी भी खेली थी।

Advertisement
Advertisement
×