50 मीटर बैकस्ट्रॉक में जीडी गोयनका की पूर्वी रही अव्वल
चैम्पियंस एक्वेटिक एकेडमी के स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में जिला स्कूल गर्ल्स तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हरियाणा ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष अनिल खत्री प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने तैराकी प्रतियोगिता की शुरूवात करवाई। जिला शिक्षा अधिकारी राजेश खन्ना के मार्गदर्शन में जिला स्कूल गर्ल्स तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता के कन्वीनर डीपीई संदीप कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग की 50 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में जीडी गोयनका स्कूल की छात्रा नव्या ने प्रथम और सहवाग स्कूल की वीरा ने दूसरा स्थान हासिल किया। 50 मीटर बैकस्ट्रॉक में जीडी गोयनका की पूर्वी ने पहला स्थान हासिल किया। वहीं 50 मीटर फ्री स्टाइल में जीडी गोयनका स्कूल की शताक्षि ने पहला और सहवाग स्कूल की वीरा ने दूसरा और जीडी गोयनका की नव्या ने तीसरा स्थान हासिल किया है। 100 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में जीडी गोयनका स्कूल की हर्षिता ने पहला स्थान हासिल किया। 100 मीटर बटरफ्लाई में जीडी गोयनका की शताक्षि ने पहला और इरा ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं 200 मीटर फ्री स्टाइल में हर्षिता ने पहला स्थान हासिल किया, 100 मीटर फ्री स्टाइल में जीडी गोयनका की छात्रा हर्षिता ने पहला व सहवाग स्कूल की वीरा ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं 100 मीटर बैकस्ट्राक में जीडी गोयनका की पूर्वी ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-17 आयु वर्ग की 200 मीटर ब्रैस्टस्ट्रॉक में राजकीय विद्यालय खोरड़ा की अंजलि ने पहला स्थान हासिल किया। 400 मीटर फ्री स्टाइल में जीडी गोयनका की तेजस्वी ने पहला औैर संस्कारम स्कूल की शानवी ने दूसरा स्थान हासिल किया। 100 मीटर बैकस्ट्राॅक में राजकीय विद्यालय खोरड़ा की वर्षा ने पहला स्थान हासिल किया।