Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Gautam Fortis Fight : 'तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है'... मैदान पर गौतम-क्यूरेटर के बीच हुई तीखी बहस

गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर के बीच तीखी बहस
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Gautam Fortis Fight : भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल मैदान के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच तीखी बहस हो गई।  गंभीर को मैदानकर्मियों की ओर ऊंगली उठाकर यह कहते सुना गया ,‘‘तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है।''

ओवल पर भारत और इंग्लैंड के बीच वीरवार से पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट में हार की कगार पर पहुंचकर ड्रॉ कराने वाली भारतीय टीम ने दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। अभ्यास सत्र के दौरान गंभीर और क्यूरेटर के बीच की बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच बचाव करना पड़ा था।

Advertisement

यह बहस तब शुरू हुई जब फोर्टिस ने गंभीर से कहा कि मुझे इसकी शिकायत करनी होगी। इस पर भारतीय मुख्य कोच ने तीखे तेवर दिखाते हुए जवाब दिया कि आपको जो शिकायत करनी है, आप जाकर कर सकते हैं। ल्लेबाजी कोच कोटक ने बीच बचाव किया और फोर्टिस को दूसरे कोने पर ले जाकर उनसे लंबी बात की। कोटक ने इस दौरान कहा कि हम किसी चीज को नुकसान नहीं पहुंचाएंगे। मोर्ने मोर्कल और रियान टेन डोइशे जैसे भारतीय टीम के अन्य सहयोगी स्टाफ दोनों की बहस को ध्यान से सुन रहे थे।

यह हालांकि स्पष्ट नहीं था कि दोनों के बीच बहस क्यों हुई। गंभीर और फोर्टिस अभ्यास के लिए पिचों की स्थिति को लेकर बहस कर रहे थे। गंभीर फिर फोर्टिस की तरफ मुडे और उन्होंने कहा कि तुम नहीं बताओगे कि हमें क्या करना है। तुम मैदानकर्मियों में से एक हो, उससे ज्यादा कुछ नहीं। इसके बाद फोर्टिस और गंभीर अलग अलग रास्ते चले गए लेकिन गंभीर अभ्यास सत्र के लिये लौटे।

फोर्टिस ने मैदान से बाहर निकलते समय कहा कि यह बड़ा मैच है और वह थोड़े भावुक हैं। अभ्यास के लिए सबसे पहले साइ सुदर्शन पहुंचे जबकि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को भी भ्यास करते देखा गया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी मोर्केल की देखरेख में गेंदबाजी अभ्यास करते देखे गए।

Advertisement
×