संघर्ष से सफलता तकः हरियाणा के किसान पुत्र नवीन ने USA में जीता गोल्ड मेडल
उचाना, 9 जुलाई (हरदीप श्योकन्द/निस)
Haryana News: हरियाणा के गांव मखंड निवासी और किसान पुत्र नवीन ने अमेरिका में आयोजित 32 फ्लोर स्टेयर रेस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश, प्रदेश और अपने गांव का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता यूएसए के प्रीमियम अलगामा में आयोजित हुई थी, जिसमें नवीन ने मात्र 4 मिनट 2 सेकंड में 32 मंजिल की रेस पूरी कर गोल्ड अपने नाम किया।
नवीन इस समय भारतीय नौसेना में फायरमैन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बचपन में ही उनकी मां का निधन हो गया था, जिसके बाद उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत जारी रखी। नौकरी लगने के बाद भी उन्होंने अपने खेल की तैयारी जारी रखी और आखिरकार अमेरिका में अपने पहले ही कंटिजेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया।
जींद के उचाना पहुंचने पर नवीन का भव्य स्वागत हुआ। ग्रामीणों और परिजनों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से उनका अभिनंदन किया। नवीन ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, “मेहनत करो, आगे बढ़ो, अपने देश, राज्य और परिवार का नाम रोशन करो और नशे से दूर रहो।”