हॉकी से लेकर बाॅक्सिंग तक छा गयी बेटियां
भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां एशिया कप के अपने आखिरी सुपर चार मैच में जापान के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलने के बावजूद फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना मेजबान चीन से होगा। चीन ने अपने अंतिम सुपर चार मैच में कोरिया को 1-0 से हराया, जिससे भारतीय टीम रविवार को होने वाले फाइनल में पहुंच गई। फाइनल जीतने वाली टीम अगले साल बेल्जियम और नीदरलैंड में होने वाले विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लेगी।
भारत ने शुरुआती बढ़त गंवाकर गत चैंपियन जापान से ड्रॉ खेला, जिससे उसे कोरिया और चीन के बीच मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ा। जापान के खिलाफ ब्यूटी डुंग डुंग ने सातवें मिनट में मैदानी गोल करके भारतीय टीम को बढ़त दिला दी थी। यह इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों के बीच दूसरा ड्रॉ था। कोरिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए दो गोल के अंतर से जीत की दरकार थी। चीन सुपर चार तालिका में शीर्ष पर रहा। भारत एक जीत, एक ड्रॉ और एक हार से दूसरे स्थान पर रहा।
विश्व चैंपियनशिप : हरियाणा की नूपुर, जैस्मीन के बाद मीनाक्षी हुड्डा भी फाइनल में
रोहतक/ लिवरपूल (हप्र/एजेंसी) : रोहतक के रुड़की गांव की बेटी और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की बॉक्सर मीनाक्षी हुड्डा ने शनिवार को शानदार जीत के दम पर वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर ली। इंग्लैंड के लिवरपूल में मीनाक्षी ने गैर ओलंपिक 48 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल में मंगोलिया की लुत्सैखानी अल्टांटसेत्सेग के खिलाफ 5-0 से जीत दर्ज की। वह इस प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज हैं। हरियाणा की जैस्मिन लम्बोरिया (57 किग्रा) और हैवीवेट मुक्केबाज (80 किग्रा से अधिक) नूपुर श्योराण ने अपनी-अपनी श्रेणियों में शानदार जीत दर्ज कर शुक्रवार रात फाइनल का टिकट कटाया था। प्रतियोगिता में पदक पक्का करने वालों में हरियाणा की पूजा रानी (80 किग्रा) भी शामिल हैं। मीनाक्षी का इस प्रतियोगिता में ऐसा दबदबा रहा है कि उनकी हर जीत सर्वसम्मत फैसले से हुई। खेल प्रेरक अधिवक्ता राजनारायण पंघाल ने भारतीय महिला मुक्केबाजों को शुभकामनाएं दी हैं। भारतीय बॉक्सिंग संघ के महासचिव चौधरी प्रमोद कुमार युगल ने महिला बॉक्सिंग के इस शानदार प्रदर्शन पर खुशी जताई।