Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए महिला हॉकी टीम में पांच नये चेहरे

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (एजेंसी) हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की। इसमें पांच खिलाड़ियों- ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे को पहली बार सीनियर टीम...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल (एजेंसी)

हॉकी इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को 26 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा की। इसमें पांच खिलाड़ियों- ज्योति सिंह, सुजाता कुजूर, अजमीना कुजूर, पूजा यादव और महिमा टेटे को पहली बार सीनियर टीम में शामिल किया गया है। आगामी 26 अप्रैल से 4 मई तक के इस दौरे में भारत कुल पांच मैच खेलेगा। पहले दो मैच ऑस्ट्रेलिया-ए और उसके बाद तीन मैच ऑस्ट्रेलिया की सीनियर टीम से होंगे। पांचों मैच पर्थ हॉकी स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Advertisement

यह दौरा जून में होने वाली एफआईएच प्रो लीग 2024-25 के यूरोपीय चरण की तैयारी को देखते हुए काफी महत्वपूर्ण है। टीम अनुभवी और नये खिलाड़ियों का मिश्रण है। टीम का नेतृत्व मिडफील्डर सलीमा टेटे करेंगी, जबकि अनुभवी फॉरवर्ड नवनीत कौर को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। अनुभवी सविता और युवा बिचू देवी खारीबाम गोलकीपर की जिम्मेदारी संभालेंगी। रक्षा पंक्ति में ज्योति सिंह, इशिका चौधरी, सुशीला चानू पुखरामबम, सुजाता कुजूर, सुमन देवी थौदम, ज्योति, अजमीना कुजूर और साक्षी राणा शामिल हैं। मध्य पंक्ति की जिम्मेदारी कप्तान टेटे, वैष्णवी विट्ठल फाल्के, नेहा, शर्मिला देवी, मनीषा चौहान, सुनेलिता टोप्पो, महिमा टेटे, पूजा यादव और लालरेम्सियामी पर होगी। नवनीत कौर, दीपिका, रुताजा दादासो पिसल, मुमताज खान, बलजीत कौर, दीपिका सोरेंग और ब्यूटी डुंगडुंग अग्रिम पंक्ति की जिम्मेदारी संभालेंगी। बंसारी सोलंकी (गोलकीपर), अंजना डुंडुंग और लालथंटलुआंगी (डिफेंडर), साक्षी शुक्ला और खैदेम शिलेमा चानू (मिडफील्डर) तथा मोनिका टोप्पो और सोनम (फॉरवर्ड) को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया है।

टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘हमने संतुलित टीम का चयन किया है जो अनुभव और युवा का अच्छा मिश्रण है। युवा खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं और सीनियर शिविर में अपना कौशल दिखाया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की चुनौती का किस तरह से सामना करते हैं।'

Advertisement
×