फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर से कटरा तक किया वंदे भारत ट्रेन में सफर
बोले- आंखों में खुशी के आंसू
जम्मू/श्रीनगर, 10 जून (एजेंसी)
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने श्रीनगर से कटरा तक हाल में शुरू की गई वंदे भारत ट्रेन में पहली बार मंगलवार को सफर किया और कहा कि वह यह देखकर अभिभूत हैं कि कश्मीर आखिरकार देश के रेल नेटवर्क से जुड़ गया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अमरनाथ तीर्थयात्री ट्रेन का इस्तेमाल करेंगे और बड़ी संख्या में पवित्र गुफा मंदिर तक जाएंगे।
पवित्र गुफा मंदिर 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। वार्षिक अमरनाथ यात्रा 3 जुलाई को शुरू होने वाली है। धूप से बचाव वाली टोपी पहने अब्दुल्ला सुबह में श्रीनगर के नौगाम रेलवे स्टेशन से ट्रेन में सवार हुए और कटरा पहुंचे, जहां उपमुख्यमंत्री सुरेन्द्र चौधरी और नेशनल कॉन्फ्रेंस की जम्मू इकाई के अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने उनकी अगवानी की।
अब्दुल्ला ने ट्रेन से उतरने के बाद संवाददाताओं से कहा कि कश्मीर को आखिरकार देश के रेल नेटवर्क से जुड़ता देख मैं अभिभूत हूं। आंखों में खुशियों के आंसू हैं। मैं इसे संभव बनाने के लिए इंजीनियरों और श्रमिकों को बधाई देता हूं।’ उन्होंने ट्रेन सेवा को लोगों की सबसे बड़ी जीत बताया क्योंकि इससे यात्रा आसान होगी, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा दोनों क्षेत्रों के बीच ‘प्रेम और मित्रता’ भी मजबूत होगी।