अहमदाबाद, 4 मार्च (एजेंसी)
भारत ने इंगलैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 24 रन बना लिये। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा आठ और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। टीम ने एकमात्र विकेट सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के रूप में खोया जो खाता भी नहीं खोल सके और जेम्स एंडरसन की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। इससे पहले भारत ने इंगलैंड को पहली पारी में 205 रन पर आउट कर दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंगलैंड की टीम एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकी। स्पिनर अक्षर पटेल ने 68 रन देकर चार विकेट लिये जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट चटकाये। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले। भारत श्रृंखला में 2-1 से आगे है और उसे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिये बस ड्रॉ की जरूरत है। न्यूजीलैंड फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है। वहीं भारतीय पारी की भी शुरुआत ठीक नहीं रही और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर भारत ने शुभमन गिल (0) का विकेट खो दिया।

अहमदाबाद: इंगलैंड के धाकड़ खिलाड़ी बेन स्टोक्स और भारतीय कप्तान विराट कोहली में मैच के दौरान हुई तूतू-मैंमैं के बाद अंपयार बीच-बचाव करते हुए।-प्रेट्र