Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

England Test Match : क्रिकेट की दौड़ में थक जाएंगे... बुमराह ने दी युवा खिलाड़ियों को नसीहत, कहा - तीनों फॉर्मेट नहीं, स्मार्ट चयन ही सफलता की चाबी

सभी प्रारूपों में खेलना मुश्किल है, होशियारी से चयन करने की जरूरत: बुमराह
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जसप्रीत बुमराह।
Advertisement

नई दिल्ली, 30 मई (भाषा)

England Test Match : भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में टेस्ट मैचों में खेलने की चुनौती का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि लंबे समय तक तीनों प्रारूपों में खेलने में कठिनाई होती है और कहा कि उन्हें भी किसी समय चयन करना ही होगा। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा करते हुए कहा था कि बुमराह सभी पांच टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हो सकते हैं।

Advertisement

बुमराह ने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क से ‘बियोंड 23' पोडकास्ट में कहा, ‘‘निश्चित रूप से किसी भी खिलाड़ी के लिए इतने लंबे समय तक सभी प्रारूपों में खेलना मुश्किल है। मैं कुछ समय से ऐसा कर रहा हूं, लेकिन आपको यह समझना होगा कि आपका शरीर कैसा कर रहा है और कौन सा टूर्नामेंट महत्वपूर्ण है।'' इकतीस वर्षीय बुमराह ने भारत के लिए अब तक 45 टेस्ट, 89 वनडे और 70 टी20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 143 आईपीएल मैच भी खेले हैं।

बुमराह ने कहा, ‘‘आपको चयन करना होगा और आपको अपने शरीर के इस्तेमाल के तरीके के बारे में थोड़ा समझदार होना होगा। बतौर क्रिकेटर मैं कभी भी कुछ छोड़ना नहीं चाहूंगा और हमेशा आगे बढ़ते रहना चाहूंगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘ इस समय मैं ठीक हूं लेकिन मैं कोई लक्ष्य नहीं बनाता और खुद के लिए किसी समय तक कोई संख्या नहीं बनाता हूं कि मुझे इस समय यहां होना चाहिए।'' हालांकि बुमराह ने 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने की इच्छा को खुद के लिए प्रेरणा करार दिया।

बुमराह ने कहा, ‘‘अब तक की यात्रा अच्छी चल रही है। जिस दिन मुझे लगेगा कि जोश खत्म हो गया है या प्रयास नहीं कर पा रहा हूं तो आप उस समय ही फैसला करते हैं।'' क्रिकेट 1990 के बाद पहली बार लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 का हिस्सा होगा। उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक में क्रिकेट शामिल है इसलिए मैं इसके लिए उत्साहित हूं। किसने सोचा होगा कि क्रिकेट एक ओलंपिक खेल होगा? इसलिए यह मेरे लिए वास्तव में रोमांचक है। लेकिन मैं लक्ष्य निर्धारित नहीं करता क्योंकि जब भी मैंने लक्ष्य निर्धारित किए हैं मैं उन्हें पूरा नहीं कर पाया हूं।

बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दौरान भारतीय आक्रमण की अगुआई करेंगे और वह इस चुनौती के लिए उत्सुक भी थे। उन्होंने कहा, ‘‘आप जानते ही हैं कि इंग्लैंड में खेलना हमेशा एक अलग चुनौती होती है। मुझे हमेशा ‘ड्यूक' गेंद से गेंदबाजी करना पसंद है। लेकिन मुझे नहीं पता कि यह अभी कैसा प्रदर्शन कर रही है क्योंकि गेंद में हमेशा बदलाव होते रहते हैं। ''

बुमराह ने कहा, ‘‘लेकिन मौसम, स्विंग के हालात और जब गेंद ‘सॉफ्ट' हो जाती है तो यह हमेशा चुनौती होती है। इसलिए मैं हमेशा इंग्लैंड में खेलने के लिए उत्सुक रहता हूं।'' उन्होंने कहा कि मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल करना भारत के लिए अच्छा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया में हमें मोहम्मद शमी की कमी खली थी और सिराज आत्मविश्वास हासिल कर रहा था। इसलिये वह टीम में है तो अच्छा है।'' बुमराह ने कहा, ‘‘इस समय इंग्लैंड के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहा हूं। इस समय हम आईपीएल के अहम चरण में हैं। आप जिस टूर्नामेंट में खेल रहे होते हो, उसी टूर्नामेंट के बारे में योजना बनाते हो।''

Advertisement
×