ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ENG vs WI : ट्रैफिक जाम के कारण इंग्लैंड-वेस्टइंडीज क्रिकेट मैच में विलंब, बाइक से पहुंचे खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बस से उतरकर बाइक से स्टेडियम पहुंचने का फैसला किया
Advertisement

लंदन, 3 जून (एपी)

ENG vs WI : लंदन में ट्रैफिक जाम के कारण इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच एक दिवसीय क्रिकेट मैच की शुरूआत में विलंब हो गया चूंकि दोनों टीमों की बसें जाम में फंस गई थी। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बस से उतरकर बाइक से स्टेडियम पहुंचने का फैसला किया।

Advertisement

इंग्लैंड के खिलाड़ी मैच से पहले वार्मअप के लिए समय पर पहुंच गए, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाड़ी बस में ही रहे और टॉस के निर्धारित समय से 10 मिनट बाद पहुंचे। वेस्टइंडीज के कप्तान शाइ होप ने हंसते हुए कहा कि हमें पैदल चलकर आना चाहिए था।

ब्रिटेन की पीए समाचार एजेंसी के अनुसार वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का होटल ओवल से पांच किलोमीटर दूर था। टॉस 40 मिनट विलंब से हुआ। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।

Advertisement
Tags :
cricket matchDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsEnglandHindi Newslatest newsLondon Traffic JamWest Indiesदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार