ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

ENG vs IND : स्टीव हार्मिसन की भारत के लिए सलाह, कहा- चौथे टेस्ट में कुलदीप को खिलाओ जीत पक्का होगी

भारत को कुलदीप को खिलाने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए : हार्मिसन
Advertisement

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टीव हार्मिसन का मानना है कि भारत को चौथे टेस्ट के लिए अपनी अंतिम एकादश में कुलदीप यादव को शामिल करने पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने स्वीकार किया कि पहले से ही संतुलित टीम में इस कलाई के स्पिनर को शामिल करना चयन की दुविधा पैदा कर सकता है। ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच से मैच आगे बढ़ने के साथ स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलने की उम्मीद है।

हार्मिसन ने कहा कि भारत को बुधवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले साहसिक फैसला करना होगा कि उसे तीन स्पिनरों के साथ खेलना है या नहीं। हालांकि अगर मेहमान टीम दो स्पिनरों के साथ खेलने और कुलदीप को शामिल करने का फैसला करती है तो उसे वाशिंगटन सुंदर या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को बाहर करना होगा, जिन्होंने अब तक श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया है।

Advertisement

‘जियोस्टार' के विशेषज्ञ हार्मिसन ने कहा कि चौथे टेस्ट के विकेट से कुलदीप को उछाल नहीं मिलेगा। जैसे-जैसे टेस्ट मैच आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजी को मदद मिलेगी। पिछले तीन टेस्ट मैच पांचवें दिन तक चले हैं, इसलिए भारत को दूसरे या तीसरे स्पिनर के साथ खेलने पर गंभीरता से विचार करना होगा। फिलहाल उनकी टीम संतुलित है, लेकिन चुनौती कुलदीप यादव को टीम में लाने का तरीका ढूंढने की है। आप वाशिंगटन सुंदर या रविंद्र जडेजा को बाहर नहीं कर सकते।

तो क्या आप तीन स्पिनर खिला सकते हैं? यह एक बड़ा फैसला होगा। बुधवार से शुरू हो रहे चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे है। हार्मिसन को उम्मीद है कि ओल्ड ट्रैफर्ड की परिस्थितियां एजबेस्टन और लॉर्ड्स जैसी ही होंगी- कम स्कोर वाली, कम गति और उछाल लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा तो पिच टूटेगी। यहां लगभग 3 महीने से बारिश नहीं हुई है और अगर इंग्लैंड में कहीं बारिश होने वाली है तो वह मैनचेस्टर में होगी। अगर कोई ऐसा मैदान है जहां आप दो या तीन स्पिनरों के साथ खेलने पर विचार कर सकते हैं तो वह मैनचेस्टर है।

हार्मिसन को उम्मीद है कि भारत अधिक स्पिनरों को खिलाने पर विचार करेगा, लेकिन उन्हें इंग्लैंड के ऐसा करने की उम्मीद कम है। इंग्लैंड ऐसा रास्ता नहीं अपनाएगा, उनके पास लियाम डॉसन हैं। भारत इस पर विचार कर सकता है। मुझे उम्मीद है कि विकेट एजबेस्टन और लॉर्ड्स जैसा ही होगा जो खेल आगे बढ़ने के साथ टूटेगा और बाद में टर्न देगा लेकिन मुझे इसमें अधिक गति या उछाल नहीं दिख रहा है। एक बार फिर हम कम स्कोर वाला मैच देख सकते हैं।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsENG vs INDEngland vs IndiaHindi NewsKuldeep Yadavlatest newsSports NewsSteve Harmisonदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार