ENG vs IND : गिल-सुंदर-जडेजा की ऐतिहासिक पारी, भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट कराया ड्रॉ
गिल, राहुल, जडेजा और सुंदर की यादगार पारियों से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट ड्रॉ कराया
Advertisement
ENG vs IND : कप्तान शुभमन गिल की साहसिक शतकीय पारी के बाद रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर की शतकीय पारियों से इंग्लैंड के खिलाफ भारत 5 मैचों की श्रृंखला का चौथा टेस्ट में रविवार को यहां ड्रॉ कराने में सफल रहा।
पहली पारी में 311 रन के बड़े अंतर से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना खाता खोले दो विकेट गंवाने के बावजूद 4 विकेट पर 425 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल (103) और लोकेश राहुल (90) के बीच तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी के बाद रविंद्र जडेजा (नाबाद 107) व वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) ने 5वें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया। इंग्लैंड हालांकि श्रृंखला में 2-1 से आगे है। इसका आखिरी मैच 31 जुलाई से द ओवल मैदान पर खेला जाएगा।
Advertisement
Advertisement
×