मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ENG vs IND : जीत के बाद बोले लोकेश राहुल ने की शुभमन की तारीफ, कहा- शानदार तरीके से की कप्तानी

यह जीत अतुलनीय है, मैं इस जीत को अपने करियर के शीर्ष पर रखूंगा : लोकेश राहुल
Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ रोमांच की पराकाष्ठा पर पहुंचे 5वें टेस्ट मैच में भारत की यादगार जीत के बाद टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शामिल लोकेश राहुल ने इसे अपने अब तक के करियर की सबसे यादगार श्रृंखला करार दिया। इस मैच से पहले श्रृंखला में 2-1 से आगे इंग्लैंड को आखिरी दिन मैच और श्रृंखला जीतने के लिए 35 रन की जरूरत थी। भारत के सामने 4 विकेट लेने की मुश्किल चुनौती थी।

मोहम्मद सिराज की शानदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 367 रन पर आउट कर छह रन की रोमांचक जीत दर्ज की। इस श्रृंखला में सलामी बल्लेबाज के दौर पर 532 रन बनाने वाले राहुल ने कहा कि यह जीत मेरे लिए सब कुछ है। मैं पिछले कई साल से क्रिकेट खेल रहा हूं। मैं चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम का हिस्सा रहा हूं। मैंने टीम को विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए देखा है। इस जीत की तुलना किसी से भी नहीं की जा सकती है। श्रृंखला के सभी मैच 5वें दिन तक चले और क्रिकेट जगत ने इसे 5 मैचों की सबसे रोमांचक श्रृंखला में एक करार दिया।

Advertisement

राहुल ने कहा कि पिछले काफी समय से इस बात पर चर्चा हो रही है कि टेस्ट क्रिकेट का भविष्य क्या होगा, लेकिन हमने जिस तरह से खेला है, उससे हमने उन सभी सवालों का जवाब दे दिया है। उन्होंने टीम के युवा खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ की। इस श्रृंखला से पहले हमें जीत का दावेदार नहीं माना जा रहा था, लेकिन हमने हर मैच में संघर्ष किया। श्रृंखला को 2-2 से बराबर करने में सफल रहे। यह श्रृंखला भले ही ड्रॉ रही हो लेकिन हमने हर मैच में जज्बा दिखा। यह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के लिए, यह सबसे ऊपर रहेगा और यहीं से बदलाव की शुरुआत होती है।

राहुल ने कहा कि यह सिर्फ आगाज और यह टीम भविष्य में कई श्रृंखलाएं जीतेगी। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों के संन्यास के बाद टीम श्रृंखला में जीत की दावेदार नहीं थी। उसने हर मैच में इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी। उन्होंने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम भविष्य में कई मैच और श्रृंखला जीतेगी। टीम में रोहित (शर्मा), विराट (कोहली) और रविचंद्रन (अश्विन) की गैरमौजूदगी के बारे में सोच कर मैं दो सप्ताह तक चिंतित था। मैं अचानक से अलग तरह की भूमिका में आ गया था।

Advertisement
Tags :
cricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsENG vs INDENG vs IND Test MatchEngland vs IndiaHindi Newslatest newsLokesh RahulMohammed SirajRavichandran AshwinRohit SharmaSports NewsVIRAT KOHLIदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार