मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ENG vs IND 5th Test Match : मोईन अली ने की खुलकर तारीफ, कहा - सिराज की गेंदबाजी से कांपते हैं बल्लेबाज

सिराज का सामना करना बल्लेबाजों के लिये हमेशा चुनौतीपूर्ण : मोईन अली
Advertisement

ENG vs IND 5th Test Match : इंग्लैंड के पूर्व हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की दिलेरी और विषमताओं में घुटने नहीं टेकने का उनका जज्बा उन्हें दूसरों से अलग करता है और किसी भी बल्लेबाज के लिये उनका सामना करना चुनौतीपूर्ण है।

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला 2 . 2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज ने 23 विकेट चटकाये। मोईन ने जीएफएस डेवलपमेंट्स द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, "सिराज इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में शानदार रहा है। उसकी ऊर्जा, आक्रामकता और निरंतरता शानदार रही है।"

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "वह भारत के लिये मैच विनर है और बल्लेबाजों के लिये उसका सामना करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है।'' उन्होंने कहा, "सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाली बात गेंद पर नियंत्रण की उसकी काबिलियत है। वह दिलेर है और कभी हार नहीं मानता। यही बात उसे खास बनाती है। उसने जो प्रभाव छोड़ा है , उसका पूरा श्रेय उसको जाता है।''

Advertisement
Tags :
Ben StokesChris Woakescricket newsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsENG vs INDENG vs IND 5th Test MatchENG vs IND Test MatchEnglandEngland vs IndiaGautam GambhirHindi NewsIndian playerslatest newsMoeen AliMohammed SirajRavichandran Ashwinrishabh pantSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार