Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बारिश के कारण दो टीमें संयुक्त विजेता घोषित

लुधियाना, 27 अगस्त पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) क्रिकेट ग्राउंड पर 11वीं उषा दिव्यांग भारतीय क्रिकेट लीग (DICL) 2025 के फाइनल मैच में बारिश का खलल पड़ा और डेफ़ श्रेणी में दिव्यांग वॉरियर्स और एम्पावर डेफ़ ईगल्स को संयुक्त विजेता घोषित...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लुधियाना, 27 अगस्त

पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (PAU) क्रिकेट ग्राउंड पर 11वीं उषा दिव्यांग भारतीय क्रिकेट लीग (DICL) 2025 के फाइनल मैच में बारिश का खलल पड़ा और डेफ़ श्रेणी में दिव्यांग वॉरियर्स और एम्पावर डेफ़ ईगल्स को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। इससे पहले दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला पद्मश्री ओंकार सिंह पाहवा, गुरु अंगद देव वेटरनरी और एनिमल साइंसेज़ यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. जेपीएस गिल तथा उत्साही दर्शकों की मौजूदगी में शुरू हुआ, लेकिन भारी बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका।

Advertisement

मैच आयोजकों ने बताया कि ब्लाइंड श्रेणी का फाइनल भी बारिश के कारण रद्द हो गया, जिसके चलते साइलेंट स्ट्राइकर्स और करिजियस चैम्पियंस को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। समापन समारोह आज सुबह 11:00 बजे PAU क्रिकेट ग्राउंड में हुआ, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया और उनके खेल कौशल, मेहनत और उत्कृष्टता की सराहना की गई। डेफ़ क्रिकेट श्रेणी में 90 खिलाड़ियों ने छह टीमों के साथ टी-20 प्रारूप में हिस्सा लिया। टीमों को दो समूहों में बांटा गया, जिनमें से प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सेमीफ़ाइनल में पहुंचीं। वहीं, भारतभर से 52 खिलाड़ियों ने ब्लाइंड श्रेणी में अपना कौशल दिखाया। हरियाणा के एम्पावर डेफ़ ईगल्स के कप्तान लोकेश रोहतगी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ चुना गया। मुख्य अतिथि द्वारा डेफ़ और ब्लाइंड श्रेणियों के संयुक्त विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए गए। उषा इंटरनेशनल की स्पोर्ट्स इनिशिएटिव्स और एसोसिएशन्स की प्रमुख कोमल मेहरा ने कहा, 'दिव्यांग इंडियन क्रिकेट लीग समावेशिता और खेल भावना का सच्चा उदाहरण है। हमें गर्व है कि हम इस अद्वितीय पहल का हिस्सा हैं। पिछले तीन दिनों में इन खिलाड़ियों को मैदान पर खेलते देखना वास्तव में प्रेरणादायी रहा और यही वजह है कि हम हर साल इस लीग के साथ खड़े रहते हैं। यहां हमें दृढ़ संकल्प, मित्रता और आशा के जीवंत उदाहरण देखने को मिलते हैं, जो क्रिकेट के मैदान से कहीं आगे तक प्रेरित करते हैं। हम मानते हैं कि खेल लोगों को जोड़ने, सक्रिय और स्वस्थ रखने की शक्ति रखता है।'

Advertisement
×