Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

DSP हरमनप्रीत कौर को फिलहाल पदोन्नति नहीं, तीनों महिला क्रिकेटरों को 1.5-1.5 करोड़ देगी पंजाब सरकार

Punjab Women Cricketers: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक टी-20 विश्व कप जीत के बाद पंजाब सरकार राज्य की तीन खिलाड़ियों — हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर को सम्मानित करने की तैयारी में है। तीनों खिलाड़ियों को 1.5-1.5...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर की फाइल फोटो, पिछले साल पंजाब के सीएम भगवंत मान से नियुक्ति पत्र प्राप्त करते हुए। फाइल फोटो
Advertisement

Punjab Women Cricketers: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक टी-20 विश्व कप जीत के बाद पंजाब सरकार राज्य की तीन खिलाड़ियों — हरमनप्रीत कौर, हरलीन देओल और अमनजोत कौर को सम्मानित करने की तैयारी में है। तीनों खिलाड़ियों को 1.5-1.5 करोड़ रुपये की नकद पुरस्कार राशि देने की घोषणा जल्द की जाएगी। हालांकि, टीम की कप्तान और पंजाब पुलिस में डीएसपी हरमनप्रीत कौर को फिलहाल एसपी पद पर पदोन्नति नहीं मिल पाएगी।

सूत्रों के अनुसार, हरलीन देओल और अमनजोत कौर को नकद पुरस्कार के साथ सरकारी नौकरी का प्रस्ताव भी दिया जा सकता है। इससे पहले पंजाब सरकार ने 2024 पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले 9 हॉकी खिलाड़ियों को पंजाब सिविल सर्विसेज में शामिल किया था।

Advertisement

हरमनप्रीत कौर की वापसी के बाद एक औपचारिक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री भगवंत मान खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री का यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टीम और सपोर्ट स्टाफ से हुई बातचीत की तर्ज पर हो सकता है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Advertisement

सरकारी अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हरमनप्रीत कौर की एसपी पद पर पदोन्नति फिलहाल संभव नहीं है, क्योंकि वह 2024 में ही डीएसपी बनी हैं और नियमों के अनुसार अगले रैंक के लिए कुछ वर्ष की सेवा आवश्यक है। उल्लेखनीय है कि हॉकी खिलाड़ी मनप्रीत सिंह, जो पंजाब पुलिस में डीएसपी हैं, वह भी 2021 से एसपी पदोन्नति की प्रतीक्षा में हैं, भले ही उस समय तत्कालीन मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घोषणा की थी।

वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा और संगरूर के सांसद व पूर्व खेल मंत्री मीत हेयर ने संकेत दिया है कि मुख्यमंत्री मान जल्द ही आधिकारिक घोषणा करेंगे।

हरमनप्रीत कौर का पुलिस करियर पहले 2018 में विवादों में आया था, जब मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से उनकी डिग्री यूजीसी-मान्यता प्राप्त न होने के कारण उन्हें डीएसपी से घटाकर कॉन्स्टेबल बना दिया गया था। बाद में उन्होंने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी से डिस्टेंस एजुकेशन के माध्यम से डिग्री प्राप्त की और 2024 में दोबारा डीएसपी के पद पर बहाल हुईं। हरमनप्रीत की अगुवाई में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहली बार टी-20 विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया।

Advertisement
×