Double Health Trouble : पिता के बाद स्मृति मंधाना के होने वाले पति पलाश भी पहुंचे अस्पताल, वायरल और एसिडिटी की शिकायत
क्रिकेटर ने समारोह की बजाय अपने स्वास्थ्य लाभ को दी प्राथमिकता
Double Health Trouble : भारतीय क्रिकेट सनसनी स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की बहुप्रतीक्षित शादी मंधाना परिवार में एक मेडिकल इमरजेंसी के बाद अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
स्मृति के पिता श्रीनिवास को दिल का दौरा पड़ने के लक्षणों के बाद सांगली के एक अस्पताल ले जाया गया, जिससे क्रिकेटर ने समारोह की बजाय अपने स्वास्थ्य लाभ को प्राथमिकता दी। इसी उथल-पुथल के बीच एक और खबर सामने आ रही हैं। दरअसल, पलाश मुच्छल को भी सोमवार को वायरल संक्रमण और एसिडिटी के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हालांकि उन्हें उसी दिन छुट्टी दे दी गई। पारिवारिक चिकित्सक डॉ. नमन शाह ने पुष्टि करते हुए कहा कि श्रीनिवास को हृदय संबंधी एंजाइमों और रक्तचाप में वृद्धि के कारण निगरानी में रखा गया है। मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा ने कहा कि स्मृति बिल्कुल स्पष्ट हैं।
वह चाहती हैं कि उनके पिता पहले ठीक हो जाएं। हम इस दौरान निजता बनाए रखने की अपील करते हैं। इस जोड़े के संगीत और हल्दी समेत शादी से पहले के समारोहों की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी, लेकिन अब ये सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं।

