Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Domestic cricket : एमसीए को पत्र लिखकर जायसवाल ने मांगा मौका, फिर से मुंबई के लिए खेलने की चाहत

मुंबई के लिए फिर खेलना चाहते हैं जायसवाल, एमसीए को लिखा पत्र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मुंबई, 9 मई (भाषा)

Domestic cricket : गोवा टीम में जाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) मांगने के एक महीने बाद भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) से अनुरोध किया है कि वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए ही खेलना चाहते हैं।

Advertisement

अप्रैल में जायसवाल ने एमसीए को पत्र लिखकर गोवा के लिये खेलने की अनुमति देने का अनुरोध किया था। एमसीए ने भी उनका अनुरोध मान लिया था। पीटीआई के पास एमसीए को भेजा गया जायसवाल का वह ईमेल है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगले घरेलू सत्र में वह मुंबई के लिये खेलने के लिये उपलब्ध हैं।

जायसवाल ने लिखा , "मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि मैं एनओसी वापिस लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि गोवा में जाकर बसने की परिवार की योजना फिलहाल रद्द हो गई है।''

उन्होंने कहा , "मैं एमसीए से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सत्र में मुंबई के लिये खेलने की अनुमति दी जाए। मैने एनओसी बीसीसीआई या गोवा क्रिकेट संघ को नहीं भेजी है।''

Advertisement
×