ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पेरिस ओलंपिक में खेलेंगे जोकोविच

लंदन/ विम्बलडन, 19 जून (एजेंसी) सर्बियाई ओलंपिक समिति ने पुष्टि की है कि नोवाक जोकोविच पेरिस ओलंपिक में भाग लेंगे। फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल से पहले घुटने की सर्जरी के कारण पीछे हटने वाले जोकोविच ने उम्मीद जताई कि वह...
Advertisement

लंदन/ विम्बलडन, 19 जून (एजेंसी)

सर्बियाई ओलंपिक समिति ने पुष्टि की है कि नोवाक जोकोविच पेरिस ओलंपिक में भाग लेंगे। फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल से पहले घुटने की सर्जरी के कारण पीछे हटने वाले जोकोविच ने उम्मीद जताई कि वह जल्दी प्रतिस्पर्धा में लौटेंगे। उन्होंने कहा कि दाहिने घुटने की सर्जरी सफल रही है।

Advertisement

ओसाका, राडुकानू, कर्बर को वाइल्डकार्ड

पूर्व ग्रैंडस्लैम चैम्पियन नाओमी ओसाका, कैरोलिन वोज्नियाकी, एंजेलिक कर्बर और एम्मा राडुकानू को विम्बलडन के लिये वाइल्ड कार्ड दिये गए हैं। विम्बलडन एक जुलाई से शुरू होगा। चार बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी ओसाका और तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन कर्बर मातृत्व अवकाश के बाद वापसी करेंगी। वहीं पूर्व अमेरिकी ओपन चैम्पियन राडुकानू 2023 में कलाई और टखने की सर्जरी के बाद पहली बार खेलेंगी।

Advertisement