चीन एशियन गेम्स के लिए दिव्यांग एथलीट कुसुम पांचाल चयनित
नरेंद्र जेठी/निस
नरवाना, 12 अक्तूबर
प्रतिभा किसी बंदिश की मोहताज नहीं होती। इस कहावत को चरितार्थ किया है, नरवाना क्षेत्र में आरोही मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल नारायणगढ़ में लाइब्रेरियन के पद पर कार्यरत एवं नाडा की बहू विकलांग एथलीट कुसुम पांचाल ने।
कुसुम का चीन में 22 से 28 अक्तूबर तक होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय टीम में अपनी कैटेगरी में चयन हुआ है। इसके लिए कुसुम द्वारा अम्बाला में निरन्तर पूर्ण अभ्यास के साथ तैयारियां की जा रही हैं। इससे पहले कुसुम ने बेंगलुरू में गत मई में आयोजित 5वीं ओपन पैरा एथलेटिक्स इंटरनेशनल चैंपियनशिप में डिस्कस थ्रो में गोल्ड मैडल जीता था। कुसुम पांचाल की लगातार उपलब्धियों पर डीआईपीआरओ रिटायर्ड सुरेन्द्र कुमार वर्मा कोथखुर्द एवं पंचायत समिति मेंबर नाडा निवासी प्रवीण बैनिवाल व फौजी नरेश पहल, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी रजत पदक विजेता नरेश कुमार संधू एवं कुलदीप सिंह श्योराण कोथकलां, वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप के लिए चयनित कापड़ो के प्रदीप व बलवानसिंह फौजी पहलवान एवं अन्य लोगों व खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।