मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Diamond League: नीरज चोपड़ा ने वेबर को हराकर दो साल में पहला डायमंड लीग खिताब जीता

पेरिस, 21 जून (भाषा) Diamond League: ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता भारतीय भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने यहां कड़े मुकाबले में जर्मनी के जूलियन वेबर को हराकर दो साल में अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता। शुक्रवार...
Advertisement

पेरिस, 21 जून (भाषा)

Diamond League: ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता भारतीय भाला फेंक सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने यहां कड़े मुकाबले में जर्मनी के जूलियन वेबर को हराकर दो साल में अपना पहला डायमंड लीग खिताब जीता।

Advertisement

शुक्रवार देर रात संपन्न प्रतियोगिता में 27 वर्षीय चोपड़ा ने अपने पहले राउंड में 88.16 मीटर की दूरी तय करके खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में कई स्टार खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसने पांच ऐसे खिलाड़ी शामिल हैं जो 90 मीटर की दूरी तय कर चुके हैं।

चोपड़ा का दूसरा थ्रो 85.10 मीटर का था और इसके बाद उन्होंने अपने अगले तीन प्रयासों में फाउल किया। उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 82.89 मीटर का थ्रो किया। वेबर 87.88 मीटर के अपने शुरुआती प्रयास के साथ दूसरे स्थान पर रहे। ब्राजील के लुईज़ मौरिसियो दा सिल्वा ने 86.62 मीटर के अपने तीसरे प्रयास के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

Advertisement
Tags :
Diamond LeagueHindi NewsJavelin throw superstarNeeraj ChopraSports Newsखेल समाचारडायमंड लीगनीरज चोपड़ाभाला फेंक सुपरस्टारहिंदी समाचार