मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Diamond League 2025 : सिलेसिया डायमंड लीग में नहीं दिखेगा ‘गोल्डन बॉय’, लिस्ट से गायब नीरज चोपड़ा का नाम

सिलेसिया डायमंड लीग की प्रविष्टि सूची में चोपड़ा का जिक्र नहीं
Advertisement

Diamond League 2025 : भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के ओलंपिक चैंपियन अरशद नदीम के बीच 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में होने वाली डायमंड लीग मीट में मुकाबला नहीं होगा, क्योंकि दोनों प्रतिद्वंद्वियों के नाम लीग की प्रविष्टि सूची से गायब हैं।

चोपड़ा का नाम प्रविष्टि सूची में क्यों नहीं है, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। इससे पहले नौ जुलाई को सिलेसिया डायमंड लीग के आयोजकों ने दो बार के ओलंपिक पदक विजेता चोपड़ा और पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण पदक  विजेता पाकिस्तान के अरशद नदीम की भागीदारी की घोषणा की थी। इससे एथलेटिक्स प्रशंसक दोनों दक्षिण एशियाई प्रतिद्वंद्वियों के बीच एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे।

Advertisement

नदीम को हालांकि पिछले महीने के अंत में पिंडली की मांसपेशियों की सर्जरी करानी पड़ी थी, जिससे उनकी भागीदारी और इस मुकाबले पर संदेह पैदा हो गया था। चोपड़ा और नदीम की गैरमौजूदगी के बीच इस प्रतियोगिता में जर्मनी के जूलियन वेबर, ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स, कीनिया के जूलियस येगो, त्रिनिदाद एवं टोबैगो के केशोर्न वालकॉट जैसे दिग्गज नाम शामिल है।

इनके अलावा जापान के डीन रॉडरिज जेनकी, मोल्दोवा के एंड्रियन मार्डारे और पोलैंड के मिर्जिगॉल्ड सिप्रियन जैसे खिलाड़ी भी इसमें चुनौती पेश करेंगे। चोपड़ा सिलेसिया के बाद 22 अगस्त को डायमंड लीग के ब्रसेल्स चरण में हिस्सा नहीं लेने के बावजूद भी 28 अगस्त को ज्यूरिख में होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।

चोपड़ा के नाम दो डायमंड लीग प्रतियोगिताओं में एक खिताब और एक दूसरा स्थान हासिल करने के बाद 15 अंक हैं। वह तालिका में वेबर के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं एंडरसन और वालकॉट 10-10 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।

ब्रसेल्स चरण के बाद शीर्ष छह खिलाड़ी ज्यूरिख में होने वाले डायमंड लीग फाइनल में भाग लेंगे। चोपड़ा की पिछली प्रतियोगिता पांच जुलाई को बेंगलुरु में हुए एनसी क्लासिक थी। उन्होंने अपनी मेजबानी वाली इस स्पर्धा में 86.18 मीटर भाला फेंककर ख़िताब जीता था।

Advertisement
Tags :
Arshad NadeemDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDiamond League Meet 2025Hindi NewsIndia's star playersJavelin Throwerlatest newsNeeraj ChopraSilesia Diamond LeagueSports Newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार