Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धर्मशाला धोनी सेना का जलवा, पंजाब किंग्स को 28 रन से पीटा

धर्मशाला, 5 मई (एजेंसी) रविंद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के दम पर धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान धौलाधार पर्वत शृंखला का विहंगम दृश्य।-प्रेट्र
Advertisement

धर्मशाला, 5 मई (एजेंसी)

रविंद्र जडेजा के हरफनमौला खेल के दम पर धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टी20 मैच में रविवार को यहां पंजाब किंग्स को 28 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूत किया। जडेजा ने 26 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 43 रन बनाने के बाद चार ओवर में महज 20 रन खर्च कर 3 विकेट झटके जिससे पंजाब के खिलाफ लगातार 5 हार के बाद सीएसके ने जीत का स्वाद चखा। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी 0 पर बोल्ड हो गये जिससे सीएसके के प्रशंसकों को निराश हाथ लगी। सीएसके ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किये जाने के बाद 9 विकेट पर 167 रन बनाये और फिर पंजाब की पारी को 9 विकेट पर 139 रन पर रोककर टीम के खिलाफ 4 दिन पहले मिली हार का बदला चुकता किया। सीएसके ने 11 मैच में छठी जीत के बाद तालिका में शीर्ष 4 में अपनी वापसी की जबकि 11 मैचों में 7वीं हार के बाद पंजाब की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। सीएसके के लिए जडेजा के अलावा शानदार लय में चल रहे कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 21 गेंद में 32 जबकि डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 30 रन का बल्ले से अच्छा योगदान दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी की।

Advertisement

Advertisement
×