देवा कादरपुर ने स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण
सोनीपत में आयोजित हरियाणा स्कूल कुश्ती प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय पहलवान रामअवतार अखाड़े के होनहार युवा पहलवान देवा कादरपुर ने 92 किलो भार वर्ग में अपने प्रतिद्वंद्वी रोहतक के जतिन पहलवान को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बादशाहपुर पहुंचने पर रामअवतार अखाड़े द्वारा देवा पहलवान का जोरदार स्वागत किया गया। उन्हें शुभकामनाएं देेने वालों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष बेगराज यादव पहुंचे और देवा पहलवान का मुंह मीठा कराकर उन्हें आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने पहले भी कई प्रतियोगिताओं में जबरदस्त जीत दर्ज कर अखाड़े का नाम रोशन किया है। देवा का भविष्य उज्जवल है और भविष्य में वह जबरदस्त प्रदर्शन कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। बेगराज यादव ने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए संकल्पबद्ध है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी खेल प्रतियोगिता की बात हो, ओलंपिक्स, कॉमनवेल्थ या एशियन गेम्स इन सभी खेलों में भारत देश को सर्वाधिक मेडल दिलाने में देश के करीब दो फीसदी आबादी वाले हरियाणा राज्य का अहम योगदान रहता है।