Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दीप्ति के परिवार ने दिवाली की तरह मनाया जश्न

भारत की महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाली अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के घर पर दिवाली की रात जैसा जश्न मनाया गया। जैसे ही भारत ने फाइनल जीता, दीप्ति...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
भारत की महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाली अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के घर पर दिवाली की रात जैसा जश्न मनाया गया। जैसे ही भारत ने फाइनल जीता, दीप्ति के परिवार के सदस्य और पड़ोसी जीत का जश्न मनाने के लिए उसके घर पर एकत्र हुए। उन्होंने पटाखे फोड़े और मिठाइयां बांटी। दीप्ति के पिता भगवान शर्मा ने कहा कि जब उनकी बेटी ने विश्व कप ट्रॉफी उठाई तो यह उनके लिए बहुत गर्व का क्षण था। उन्होंने कहा, ‘यह एक ऐसा अहसास था, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। हमने परिवार के साथ पूरा मैच देखा और अब हम दीप्ति के घर लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उसके घर पहुंचने पर हम खूब जश्न मनाएंगे। उसने हमारी उम्मीद से भी बेहतर प्रदर्शन किया।' दीप्ति की मां सुशीला शर्मा ने कहा, ‘दीप्ति ने हमारे परिवार और पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उसकी सफलता का श्रेय उसके भाई सुमित को जाता है, जिसने उसे बचपन से ही क्रिकेट सिखाया। सुमित फाइनल देखने और अपनी बहन का उत्साह बढ़ाने के लिए मुंबई गया है। पूरे देश और हमारे परिवार को दीप्ति की सफलता पर गर्व है।'

Advertisement
Advertisement
×