Davis Cup 2025 : इटली के फ्लावियो कोबोली ने फिलिप मिसोलिच को दी मात, अब सेमीफाइनल में होगा बेल्जियम से मुकाबला
आस्ट्रिया को हराकर इटली डेविस कप सेमीफाइनल में
Advertisement
Davis Cup 2025 : दो बार की गत चैम्पियन इटली ने आस्ट्रिया को 2 . 0 से हराकर डेविस कप टेनिस सेमीफाइनल में जगह बना ली जहां उसका सामना बेल्जियम से होगा।
इटली के लिए फ्लावियो कोबोली ने फिलिप मिसोलिच को 6 . 1, 6 . 3 से हराकर दूसरा मुकाबला जीता। इससे पहल मात्तेओ बेरेतिनी ने जुरिज रोडियोनोव को 6 . 3, 7 . 6 से मात दी थी।
Advertisement
इटली लगातार 12 डेविस कप मुकाबला जीत चुका है। आखिरी बार उसे 2023 में कनाडा ने ग्रुप चरण में हराया था। अन्य मुकाबलों में स्पेन का सामना चेक गणराज्य से होगा जबकि जर्मनी की टक्कर अर्जेंटीना से होगी।
Advertisement
