Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Davis Cup 2025 : भारत की टेनिस टीम ने दिखाया दम, स्विट्जरलैंड को हराकर डेविस कप क्वालीफायर्स में की एंट्री पक्की

भारत डेविस कप क्वालीफायर्स में, नागल ने बर्नेट को हराकर दिलाई जीत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Davis Cup 2025 : भारत ने पहली बार डेविस कप क्वालीफायर्स में प्रवेश कर लिया जब सुमित नागल ने विश्व ग्रुप वन मुकाबले में स्विटजरलैंड के प्रतिभाशाली हेनरी बर्नेट को पहले उलट एकल में शनिवार को हराकर भारत को 3 . 1 से जीत दिलाई। इससे पहले एन श्रीराम बालाजी और रित्विक बोलीपल्ली की जोड़ी याकूब पॉल और डोमिनिक स्ट्रिकर से हार गई थी जिससे मेजबान की वापसी की उम्मीदें जाग गई थी।

नागल को चौथे मुकाबले में जेरोम किम से खेलना था लेकिन स्विस टीम ने मौजूदा जूनियर आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन बर्नेट को उतारा जो 1 . 6, 3 . 6 से हार गए। इससे पहले कल दक्षिणेश्वर सुरेश और सुमित नागल ने एकल मुकाबलों में जेरोमी किम और मार्क आंद्रिया हुसलेर को हराकर भारत को 2 . 0 से बढत दिला दी थी।

Advertisement

भारत की विदेश में किसी यूरोपीय टीम पर 32 साल में यह पहली जीत है। इससे पहले लिएंडर पेस और रमेश कृष्णन ने 1993 में फ्रांस को क्वार्टर फाइनल में हराया था। भारत ने दिल्ली में 2022 में डेनमार्क को ग्रासकोर्ट पर हराया था। डेविस कप क्वालीफायर का पहला दौर जनवरी 2026 में खेला जायेगा।

नागल ने जीत के बाद कहा ,‘‘ यह काफी बड़ी जीत है। हम यूरोप में बहुत समय बाद जीते हैं और हमने इसके लिये काफी मेहनत की है। युगल मुकाबला कठिन था क्योंकि दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया।'' इससे पहले बालाजी और बोलीपल्ली को दो घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में 7 . 6, 4 . 6, 5 . 7 से पराजय झेलनी पड़ी। बालाजी और स्ट्रिकर ने शुरूआत में काफी अच्छी सर्विस करके एक भी अंक गंवाये बिना अपनी सर्विस बरकरार रखी।

बोलीपल्ली के डबल फाल्ट पर भारत ने पहला अंक गंवाया। भारतीय जोड़ी ने पॉल पर दबाव बनाये रखा लेकिन ड्यूस अंक के बाद स्विस जोड़ी ने वापसी की। भारतीय जोड़ी ने स्ट्रिकर की सर्विस पर छठे गेम में तीन ब्रेक प्वाइंट बनाये। इसमें से तीसरा भुनाया जब स्ट्रिकर का फोरहैंड शॉट नेट में जा लगा। अगले गेम में बालाजी के स्मैश पर भारत ने 5 . 3 की बढत बना ली। फोरहैंड रिटर्न पर बालाजी की गलती से स्विस टीम को वापसी का मौका मिला और पॉल ने ब्रेक प्वाइंट भुनाकर स्कोर बराबर कर दिया। टाइब्रेकर में पॉल की लगातार गलतियों से भारत ने पहला सेट जीत लिया।

दूसरे टेस्ट में भी स्कोर 4 . 4 से बराबरी पर था। बालाजी को नौवे गेम में निर्णायक ब्रेक प्वाइंट हासिल करने का मौका मिला लेकिन वह वॉली चूक गए। पॉल का फोरहैंड पर रिटर्न बाहर चला गया जिस पर भारत को फिर अवसर मिला लेकिन स्ट्रिकर के फोरहैंड पर शानदार रिटर्न से यह भी चूक गया। पॉल ने अपनी सर्विस बरकरार रखी और बोलीपल्ली की सर्विस टूटने पर भारत ने दूसरा सेट गंवा दिया। तीसरे सेट में बोलीपल्ली ने डबल फॉल्ट किया और बैकहैंड पर भी गलती की। पॉल के फोरहैंड विनर पर स्विस जोड़ी को तीन मैच प्वाइंट मिले और बोलीपल्ली की रिटर्न नेट में जाने पर उन्होंने तीसरा सेट और मैच जीत लिया।

Advertisement
×