डीएवी नरवाना के बच्चों ने जीते 7 पदक
नरवाना (निस) डीएवी नेशनल क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता का डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन में आयोजन किया गया जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल नरवाना के 6 बच्चों ने हिस्सा लिया। निखिल 400 मीटर रेस में अौर तमन्ना ने लंबी कूद में...
Advertisement
नरवाना (निस)
डीएवी नेशनल क्लस्टर स्तरीय खेल प्रतियोगिता का डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, मधुबन में आयोजन किया गया जिसमें डीएवी पब्लिक स्कूल नरवाना के 6 बच्चों ने हिस्सा लिया। निखिल 400 मीटर रेस में अौर तमन्ना ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीता जबकि अभिषेक और स्वीटी ने 800 मीटर रेस में सिल्वर और कांस्य, हरप्रीत ने डिस्कस थ्रो, अभिनव अंडर 14 लंबी कूद तथा तमन्ना ने 1500 मीटर रेस में कांस्य मेडल प्राप्त किया। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. हरेश पाल पांचाल ने प्रशिक्षक बारेराम, शिक्षिका सुनीता राविश व समस्त स्टाफ सदस्यों एवं अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं।
Advertisement
Advertisement