क्रिकेट : 12 साल के शुभमन को गेंदबाजी करने वाला अब उनके खिलाफ खेलेगा
‘मैं शुभमन को तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था लेकिन पता नहीं उसे मैं याद हूं या नहीं’, यह कहना है यूएई के बायें हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह का। भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले...
Advertisement
‘मैं शुभमन को तब से जानता हूं, जब वह बच्चा था लेकिन पता नहीं उसे मैं याद हूं या नहीं’, यह कहना है यूएई के बायें हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह का। भारत के खिलाफ एशिया कप मुकाबले से पहले लुधियाना के 35 वर्षीय इस खिलाड़ी को याद है जब 12 वर्ष का प्रतिभाशाली शुभमन मोहाली में पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर अभ्यास के लिये आता था। उन्होंने कहा,‘यह 2011-12 की बात होगी जब शुभमन 11 या 12 साल का रहा होगा। हम मोहाली में पीसीए अकादमी में सुबह छह से 11 बजे तक अभ्यास करते थे। शुभमन अपने पिता के साथ आता था। उन दिनों मैने उसे काफी गेंदबाजी की।’
Advertisement
Advertisement